Site icon Hindustan Buzz

PayTM की नई घोषणा: UPI सेवाओं में पुरानी तरह की वापसी!

PayTM news

कंपनी ने बताया कि चार बैंक (एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक) वन97 कम्यूनिकेशन के पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (भुगतान सेवा प्रदाता) के रूप में काम करेंगे।

यस बैंक वन97 कम्यूनिकेशन के लिए मौजूदा और नए व्यापारिक भुगतान के लिए ‘व्यापारी अधिग्रहण बैंक’ (merchant acquiring bank) के रूप में काम करेगा।

इसके तहत व्यापारियों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि के जरिए भुगतान की सुविधा मिलती है।

व्यापारी अधिग्रहण बैंक सेवा के तहत पेटीएम हैंडल ग्राहकों को यस बैंक के लिंक पर लेकर जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स और व्यापारी सभी लोग पेटीएम की यूपीआई और ऑटोपे जैसे सेवाओं का बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल जारी रख सकेंगे।

कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

पेटीएम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी। कंपनी ने लिखा कि ‘हां, आप पेटीएम यूपीआई हैंडल की सेवाएं बिना किसी परेशानी के जारी रख सकेंगे।

पेटीएम यूपीआई हैंडल को विभिन्न बैंक खातों से जोड़ दिया गया है। हैंडल के बदलाव के लिए हम जल्द ही अपने ग्राहकों को एक विकल्प प्रदान करेंगे। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।’

अभी तक पेटीएम एप पर यूपीआई सेवाएं पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए मिलती थी, लेकिन अब रिजर्व बैंक ने इस पर रोक लगा दी है।

रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक को रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं करने और अन्य अनियमितताओं के चलते 29 फरवरी को सभी बैंकिंग एक्टिविटी बंद करने का आदेश दिया था।

हालांकि बाद में रिजर्व बैंक ने इसे 15 मार्च तक बढ़ा दिया था।

Exit mobile version